डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के केसेज बढ़ने लगे हैं.
ये तीनों बीमारियां मच्छरों के काटने से होती हैं.
आपके घर मच्छर दस्तक ना दें, इसके लिए आप कुछ पौधे घर पर लगा सकते हैं.
रोजमेरी अपने आप में एक प्राकृतिक मॉस्किटो रिप्लीयन्ट है. इसे घर पर लगाने से मच्छर दूर रहेंगे.
Credit: Credit name
सिट्रोनेला ग्रास भी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया पैदा करने वाले मच्छरों को भी आपसे दूर रखने में मदद करती है.
गेंदें के फूलों में पाई जाने वाली गंध मक्खी- मच्छरों को पसंद नहीं होती है.
मच्छरों को दूर रखने के लिए तुलसी को गमले में उगाकर बालकनी में रखें.
Credit: Credit name
मच्छरों को दूर रखने के लिए लैवेंडर सबसे शानदार पौधा है. लैवेंडर आसानी से उग जाता है और इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है.