भैंसा है या बैंक... 7 करोड़ का 'राजा', 8-10 लाख रुपये महीने की कमाई

24  July, 2023

By: Aajtak.in

राजस्थान के चुरू में राजा नाम के भैंसे की कीमत 7 करोड़ रुपये है. 

भैंसे के मालिक पवन का कहना है कि इस भैंसे की अभी सात करोड़ रुपये कीमत लग चुकी है. लेकिन मैं इसे बेचूंगा नहीं.

वह कहते हैं कि ये भैंसा उनका बैंक है.  दरअसल, पवन इसके सीमन को बेचने से ही महीने में 8-10 लाख रुपये कमा लेते हैं.

 मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के सीमन का एक डोज करीब 350 रुपये का है. पवन कहते हैं कि सीमन की सक्सेस रेट भी लगभग सौ प्रतिशत है. एक ही डोज में भैंस गाभिन हो जाती है. 

राजा भैंसे के मालिक पवन बताते हैं कि इस भैंसे की देखरेख पर महीने में 20-25 हजार रुपये तक खर्च होते हैं. 

इसमें इसे हमेशा हरा चारा, सरसों की खल, तेल और सुबह- शाम गाय का दूध दिया जाता है

साथ ही इसके रहने की जगह को हमेशा साफ रखना पड़ता है. इसीलिए हम इसके गोबर को कभी जमीन पर नहीं गिरने देते. 

Pic credit: Kisan Tak