05 Oct 2024
Credit: Pinterest
पूसा के साइंटिस्ट ने धान की फसल को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
Credit: Pinterest
वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 20 से 25 दिनों में की जगहों पर धान की कटाई शुरू हो जाएगी.
Credit: Pinterest
ऐसे में फसल को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है, नहीं तो आपकी फसल को कीट बर्बाद कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस मौसम में ब्राउन प्लांट हॉपर धान की फसल को नष्ट कर देते हैं.
Credit: Pinterest
ऐसे में खेत के अंदर जाकर पौधे के निचले भाग में मच्छर नुमा कीट का निरीक्षण करें.
Credit: Pinterest
अगर कीट का प्रकोप ज्यादा है तो इमिडाक्लोप्रिड़ @ 0.3 मिली प्रति लीटर की दर से आसमान साफ होने पर छिड़काव करें.
Credit: Pinterest
इस मौसम में धान की फसल में तना छेदक कीट की निगरानी के लिए फेरोमोन ट्रैप का इस्तेमाल करें. कीट का प्रकोप ज्यादा हो तो करटाप दवाई 4 फीसदी दानें 10 किलोग्राम/एकड़ का बुरकाव करें.
Credit: Pinterest
अगर बहुत जरूरी हो तो ही कीटनाशक का इस्तेमाल करें. धान की कटाई से कम से कम 20 दिन पहले स्प्रे करने से बचें. इस मौसम में कीटों की रोकथाम के लिए लाइट ट्रैप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Pinterest