कम वक्त में ही अमीर बना देंगी ये सुगंधित फसलें, सरकार भी करती है मदद

11 August 2023

By: Abdul Basheer

एरोमा मिशन के तहत देश में सुगंधित फसलों की खेती तरफ किसानों की दिलचस्पी बढ़ी है.

इन फसलों को अपनाने पर किसानों को बकायदा सब्सिडी भी मिलती है.

हम आपको ऐसे ही 3 सुगंधित फसलों के बारे में बताने में जा रहे हैं, जिसकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

लेमनग्रास को आम भाषा में नींबू घास कहा जाता है. पशु इस फसल को खाना नहीं पसंद करते हैं. 

एक बार फसल लगाने के बाद 4-5 साल तक इस फसल से मुनाफा हासिल किया जा सकता है. 

मार्केट में इसका तेल 1200 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है.

जिरेनियम एक सुगंधित पौधा है. इसके पौधे से तेल निकालने का काम किया जाता है. इस तेल का इस्तेमाल औषधीय दवाएं, साबुन, इत्र और सौंदर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है.

 जिरेनियम की खेती के लिए कम पानी वाली जगह उपयुक्त होती है. इसके तेल की कीमत बाजार में 20 हजार रुपये प्रति लीटर तक है.  

खस के प्रत्येक भाग जड़-पत्ती और फूल का उपयोग कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इनका उपयोग महंगे इत्र, सगंधीय पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधनों तथा दवाइयों को बनाने में किया जाता है.