दुनिया की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही शहरीकरण भी तेजी से बढ़ रहा है.
इसके साथ ही खेती-किसानी के लिए जमीनें कम हो गई है.
इस बात को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक मिट्टी रहित खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.
हम आपको बताएंगे कि किन दो तरीकों से बिना मिट्टी के खेती करना संभव है.
हाइड्रोपोनिक्स एक मिट्टी रहित तकनीक है. इस तकनीक में उचित मात्रा में पौधों के विकास के लिए ऑक्सीजन प्रदान किया जाता है.
इस तकनीक में खेती केवल पानी या पानी के साथ बालू और कंकड़ में की जाती है. साथ ही इस फार्मिंग के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ती है.
एरोपोनिक्स तकनीक में पौधों की जड़ें हवा में रहती हैं और पौधे बिना मिट्टी के नम वातावरण में बढ़ते हैं.
हालांकि पौधों की जड़ों पर नियमित अंतराल पर पानी और पोषक तत्वों के घोल का छिड़काव किया जाता है.