14 Aug 2024
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो दोस्तों ने मिलकर एक एयरोपोनिक टावर बनाया है, जिसकी मदद से बिना मिट्टी के भी खेती की जा सकती है.
मोहम्मद नदीम और रोहित राणा ने इस नई तकनीक को इजाद किया है, जिसमें एक बाल्टी के अंदर पानी में वही पोषक तत्व मिलाए जाते हैं, जो एक प्लांट के लिए जरूरी हैं और उसमें एक मोटर लगी हुई है. मोटर को ऑन करते ही यह पानी सभी ब्लॉक तक पहुंच जाता है.
एयरोपोनिक टावर के जरिए खेती करने में मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती. इसलिए पेड़-पौधों में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता है.
नदीम और रोहित Transmitto development foundation नाम का एनजीओ चलाते हैं जो कि बेरोज़गारों के लिए काम करती हैं और उनका कहना है कि एयरोपोनिक टावर की मदद से खेती करने में व्यक्ति अपनी जीविका निकाल सकता है.
एयरोपोनिक टावर का मार्केट वैल्यू लगभग 6 हजार रुपए है, लेकिन नदीम और रोहित अभी जरूरतमंद लोगों को ये फ्री में दे रहे हैं.
एयरोपोनिक टावर के जरिए खेती करने से थोड़ी सी जगह में खूब सारी सब्जियां और फल उगाए जा सकते हैं, क्योंकि इस टावर में कई ब्लॉक होते हैं और हर ब्लॉक में अलग तरह की सब्जियां उगा सकते हैं.