किसान खरीद लें ये मशीनें, काम कई गुना हो जाएगा आसान 

30 October, 2023

खेती में मशीनों के योगदान से किसानों का काम काफी आसान हो गया है. 

बाजार में ऐसी कई सारी कृषि मशीन हैं, जो खेत के बड़े से बड़े काम को मिनटों में पूरा कर देती हैं.

हम कुछ ऐसे ही कृषि यंत्रों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.

आपको बता इन खेती की मशीनों को खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है.

कल्टीवेटर इस मशीन से खेत में चलाने से खरपतवार नष्ट हो जाती है. इसे खेत की मिट्टी ढीली की जाती है.

ट्रैक्टर चालित रोटो टिल ड्रिल ट्रैक्टर चालित रोटो टिल ड्रिल- इस मशीन से किसानों का समय व मेहनत दोनों की बचत होती है. दरअसल, इससे किसान खेत की जुताई और बुवाई एक साथ कर सकते हैं.

सीड-कम-फर्टी ड्रिल इस मशीन की मदद से किसान एक साथ एक ही समय में कई कतारों में आसानी से बीज बो सकते हैं. यह मशीन खेत की मिट्टी के काफी गहराई में बीज को बोती है. ताकि वह सही से विकसित हो सके.

फसलों की कटाई और निराई/गुड़ाई करने के लिए किसान हैन्ड हो/व्हील हो/बहुउद्देशीय व्हील, कम्बाइन हारवेस्टर, दांतेदार हंसिया और रीपर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो किसानों के लिए बेहद किफायती हैं.