14 Feb 2024
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित किसान कारवां कार्यक्रम में किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने से लेकर मशरूम फार्मिंग जैसी कृषि से जुड़ी अनेक जानकारियां दी गईं.
कृषि अधिकारियों ने बताया कि अगर किसानों को खेती की उपज बढ़ानी है तो उन्हें सबसे पहले मिट्टी की जांच करानी चाहिए और फिर उसी हिसाब से उर्वरकों का सही मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए.
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि खेती के लिए सबसे अच्छी दोमट मिट्टी होती है. अगर किसान खेती की उपज बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें रासायनिक की जगह ऑर्गेनिक चीजों का उपयोग करना चाहिए.
वहीं, किसानों को केमिकल फर्टिलाइजर की जगह नैनो यूरिया और गोबर की खाद का प्रयोग करना चाहिए.
Image: Pinterest
किसानों को मोथा घास, जो एक खरपतवार है. उसे रोकने के लिए बारिश के मौसम में बाजरे की खेती करना चाहिए. इसके अलावा ग्लाइकोसाइड 41 का 1 लीटर में पानी में उपयोग करने से भी ये खत्म हो जाती है.
कृषि अधिकारियों ने किसानों से पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने की अपील की, जिसके तहत वे सोलर वॉटर पंप का इस्तेमाल कर बिजली की बचत कर सकते हैं.
वहीं, किसानों को धानुका नामक कीटनाशक दवाई का उपयोग करने की सलाह दी गई. इसको डालने से फसल की पैदावार भी अच्छी होती है.
Image: Pinterest
कृषि वैज्ञानिकों ने महिला किसानों को मशरूम उगाने का तरीका भी बताया. इसके अलावा किसानों को पीएम किसान निधि की जानकारी भी दी गई.
Image: Pinterest