20 Nov 2024
Credit: Pinterest
आज के डिजिटल युग में सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है, खेती-किसानी से जुड़े लोग भी तकनीक का फायदा उठा रहे हैं.
इसी कड़ी में एग्रीकल्चर सर्च इंजन किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के लिए एक काफी महत्वपूर्ण साधन बन सकता है.
यह प्लेटफॉर्म विभिन्न भाषाओं में खेती से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्रदान करेगा, चाहे वह नई फसल की वैरायटी हो, उन्नत कृषि तकनीक हो या फिर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां.
इसके माध्यम से किसान एक क्लिक पर उन सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. यह गूगल जैसा ही सर्च इंजन है.
यह किसानों को उनके स्थान, मौसम और फसल की परिस्थिति के अनुसार सलाह देता है.
इसका मकसद कृषि उत्पादन गुणात्मक और मात्रा में सुधार करना है.
यह गूगल सर्च इंजन की तरह ही खेती-किसानी से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देता है. इसका नाम एग्री सर्च इंजन KNN-AgriQuery है.
लेखक केएन नागेश ने चिरंथना मीडिया सॉल्यूशंस के तहत KNN-AgriQuery नाम से इंटनेट सर्च इंजन को डेवलप किया है, जो कृषि से जुड़े सवालों के जवाब देता है.
दावा किया गया है कि केवल 5 महीनों में 10,000 से अधिक लोगों ने इस सर्च इंजन का इस्तेमाल किया है.