19 Nov 2024
Credit: Pinterest
आज के समय में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुकी है. दिल्ली-NCR के कई इलाके प्रदूषण की चपेट में हैं. वहीं, कई जगहों का AQI 450 तक पहुंच गया है.
प्रदूषण की वजह से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. बाहर के साथ-साथ घर के अंदर भी एयर क्वालिटी में गिरावट आई है.
ऐसे में आप अपने घरों में इनडोर प्लांट्स लगाकर घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि घर में कौन-कौन से प्लांट्स लगा सकते हैं.
यह पौधा ऑक्सीजन को रिलीज करता है और फॉर्मलडिहाइड समेत अन्य हानिकारक केमिकल्स को दूर करता है. इसे देखभाल की भी कम आवश्यकता होती है और यह कम रोशनी में भी फलता-फूलता है.
इसे 'गोल्डन पोथोस' के नाम से भी जाना जाता है. यह कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन जैसी प्वाइजनस गैसों को शुद्ध करने में मदद करता है. इसे हाइड्रोपोनिक तरीके से भी उगाया जा सकता है.
औषधीय पौधा, एलोवेरा का उपयोग हवा से बेंजीन और फॉर्मलडिहाइड को हटाने के लिए किया जा सकता है.
यह पौधे हवा से अमोनिया और ट्राई क्लोरो एथिलीन जैसी विषाक्त पदार्थों को हटाने में सक्षम है. यह कम देखभाल में भी अच्छे से ग्रो करता है.
इनडोर पौधों में पाम हवा को दूषित करने वाले टॉक्सिन्स को हटाने में मदद करता है.
ड्रेकेना एक एयर प्यूरीफायर प्लांट है. इसे कम धूप और पानी की आवश्यकता होती है.
इसे बेबी फिंगर सर्कुलेंट भी कहा जाता है. यह पौधा विषाक्त कणों को दूर कर हवा को शुद्ध करता है.