21 July 2024
मॉनसून के आते ही मौसम सुहावना हो जाता है, लेकिन इस दौरान नमी भी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से घर में बैक्टीरिया और फंगस पनपने की संभावना रहती है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पौधों के बारे में, जिन्हें घर में लगाने से वातावरण शुद्ध बना रहता है.
Image: Pinterest
स्नेक प्लांट हवा को शुद्ध बनाता है और रात में ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे आप आसानी से घर के अंदर गमले में लगा सकते हैं.
Image: Pinterest
मनी प्लांट हवा में से जाइलिन, बेंजीन, जैसे रसायनों को हटाने में मदद करता है. मनी प्लांट को आप मिट्टी के अलावा पानी में भी लगा सकते हैं.
Image: Pinterest
स्पाइडर प्लांट एक इनडोर प्लांट है, जो हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे केमिकल्स को हटाने में मदद करता है.
Image: Pinterest
ऐरेका पाम घर की सुंदरता को तो बढ़ाता ही है, लेकिन साथ में ये हवा में से जाइलिन और टोल्यून जैसे रसायनों को हटाने का काम भी करता है.
Image: Pinterest