ना बीज, ना तना... सिर्फ पत्तों की मदद से उगाएं ये पौधे

16 november 2023

आमतौर पर बीज, कटिंग से पौधे उगाए जाते हैं.

कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं,जिन्हें आप बिना बीज या बिना कटिंग के इनकी पत्तियां लगाकर उगा सकते हैं.

स्नेक प्लांट पत्ती से उगने वाले पौधे में से एक है. आप इस पौधे की परिपक्व पत्ती की लगभग 4-6 इंच लंबी कटिंग को गमले या पानी से भरे गिलास में लगाकर एक नया पौधा उगा सकते हैं.

एलोवेरा को आप न सिर्फ पत्तों से बल्कि इसके रूट सकर्स से भी उगा सकते हैं.

पत्थर चट्टा भी औषधीय पौधों की सूची में शामिल होता है. इसे भी आप पत्तियों के सहारे उगा सकते हैं.

रबर प्लांट भी एक इंडोर पौधा है, जो सजावटी होने के साथ-साथ हवा को शुद्ध भी करता है. इसे भी पत्तियों के सहारे उगाना आसान है.