खूबसूरत और बेदाग स्किन हर किसी की चाहत होती है, फिर वो चाहे लड़की हो या लड़का.
कई सारे ऐसे घरेलू पौधे हैं जिनकी मदद से आप ग्लोइंग स्किन और खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.
चलिए जानें वो कौन से पौधे हैं जो आप घर की बालकनी में लगा सकते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं.
मिंट के पौधे को घर की बालकनी में ही लगा सकते हैं. ये कील-मुंहासों को दूर करने में मदद करता है.
तुलसी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो एक्ने, झाइयां और ब्लैकहेड्स को हटाने का काम करते हैं.
स्किन की हर तरह की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. अच्छे बालों के लिए भी एलोवेरा का यूज किया जाता है.