बाजार में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं.
कुछ राज्यों में प्रति किलो टमाटर के रेट 150 रुपये के पार चले गए हैं.किसान फसल फेंकने को मजबूर थे.
ऐसे वक्त में टमाटर उत्पादक किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एक किसान जोड़े ने टमाटर की खेती से करोड़पति बन गया है.
इस जोड़े ने 22 एकड़ में टमाटर जैसी महंगी सब्जियों की खेती की थी.
टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच इस किसान जोड़े ने महज 45 दिनों में 40 हजार पेटियां बेच डाली.
40 हजार पेटियां बेचने पर उन्हें करीब 3 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ.