गाय-भैंस को गुड़ खिलाना कितना फायदेमंद, आप भी जानें

12 June 2023

By: Aajtak.in

गाय-भैंस को गुड़ खिलाना कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है.

 गुड़ कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और ऑयरन जैसे खनिजों का एक समृद्ध स्रोत है, जो जानवरों की वृद्धि और विकास के लिए बेहतर साबित हो सकता है.

गुड़ गाय-भैंस के पाचन तंत्र में भी सुधार करने में भी मदद करता है, इससे उनके अंदर दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ सकती है.

गुड़ में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गाय-भैंसों में संक्रमण को रोकने में मदद करता है.

आप अपने मवेशी को ठंड में सर्दी से बचाने के लिये गुड़ का प्रयोग कर सकते हैं.

ऑयरन युक्त होने के चलते गुड़ आपके जानवर के दूध को साफ रखने में मदद करता है.

गाय-भैंस के प्रसव के बाद अगर आप गुड़ खिलाते हैं तो उनके पेट के अंदर जो भी विषैले पदार्थ होते हैं वे मल के जरिये बाहर आ जाते हैं.

गर्मी के मौसम में अपने पशुओं को कम मात्रा में गुड़ सेवन कराएं, क्योंकि यह गर्म होता हैं जिसके चलते पशुओं के शरीर में गर्मी पैदा होती हैं. 

आपके पशु को कितनी मात्रा में गुड़ दिया जाना चाहिए, इसके लिए आप पशु चिकित्सक से भी संपर्क कर सकते हैं.