सर्दियों में गाय-भैंस को खिलाएं ये चारा, बढ़ जाएगा दूध उत्पादन 

27 Dec 2024

Credit: Pinterest

अगर आप पशुपालन का बिजनेस करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

अब लोग गांव के अलावा शहरों में भी डेयरी का बिजनेस कर रहे हैं. 

पशुपालन के बिजनेस में आपको पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है. 

ठंड के दिनों में आमतौर पर देशी पशुओं को 8 से 10 किलो के आहार की जरुरत होती है. 

इसके लिए आप सर्दियों में पशुओं को हरे चारे के रूप में नेपियर चारा खिलाएं. तो चलिए आपको बताते हैं घर पर नेपियर चारा बनाने का तरीका.

आपको बता दें कि गन्ने की तरह दिखने वाली सुपर नेपियर घास मूल रूप से थाईलैंड में उगने वाली घास है. 

इस घास को पशुओं को खिलाने से  दूध उत्पादन काफी बढ़ जाता है और पशुओं का स्वास्थ्य भी सही रहता है. 

नेपियर की खेती के लिए सबसे अच्छा समय मार्च का महीना होता है. लेकिन इसे आप दिसंबर में भी बुवाई कर सकते हैं.

नेपियर की बुवाई हमेशा लाइनों और मेड़ों पर ही करनी चाहिए. नेपियर की बुआई ठीक उसी प्रकार की जाती है, जैसे गन्ने की होती है. 

नेपियर कटाई के लिए 50 दिनों में तैयार हो जाता है. यह एक सदाबहार पौधा है. नेपियर के डंठल को खेत में कभी भी बोया जा सकता है. इसके बीज नहीं होते हैं.

नेपियर घास को काटकर भूसे में मिलाकर देना फायदेमंद है. 3 किलो भूसे में 1.5 किलो बरसीम घास मिलाकर खिलाना बेहतर रहेगा. 

बरसीम घास पोषक गुणों से भरपूर होने के साथ ही पचाने में भी आरामदायक होता है. इससे दूध भी बढ़ता है.