11 Nov 2024
Credit: Pinterest
सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं, इस मौसम में पशुओं की काफी ज्यादा देखभाल करनी होती है, ताकि गाय-भैंस की सेहत दुरुस्त रहें.
ठंड के महीने पशुओं के लिए चुनौतियों भरे हो सकते हैं, जिसमें वे विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर सकते हैं.
पशुपालकों को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उनके पशु स्वस्थ रह सकें.
सबसे पहले, पशुओं के रहने का स्थान गर्म होना चाहिए. पशुओं के बाड़े या शेड का ध्यान रखना जरूरी है.
पशुओं को ठंडी हवाओं और नमी से बचाने के लिए शेड को अच्छे से बंद रखें. शेड के अंदर सूखी घास या भूसे का बिस्तर बनाकर पशुओं को आरामदायक माहौल प्रदान करें.
पशुओं के खान-पान में विशेष ध्यान देना जरूरी है. ठंड के मौसम में ऊर्जा की अधिक आवश्यकता होती है, इसलिए पशु को पोषक तत्वों से भरपूर चारा और आहार देना चाहिए.
इस मौसम में गर्म चारा जैसे मक्का या चारा का सेवन पशुओं की ऊर्जा बढ़ाता है. साथ ही, नमक और मिनरल्स का उचित मिश्रण उनके आहार में शामिल करें जिससे उनके शरीर की प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ सके.
ठंड के दिनों में पानी काफी ठंडा हो जाता है. इसलिए पशुओं को दिन में कई बार ताजा और गुनगुना पानी उपलब्ध कराएं.
इसके अलावा, पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जांच कराते रहें. वैक्सीनेशन और डी-वार्मिंग का ध्यान रखें ताकि बीमारियां पशुओं को प्रभावित न कर सकें.