गाय-भैंस के घाव में पड़ गए हैं कीड़े? लापरवाही बरती तो जा सकती है जान

10 June 2023

By: Aajtak.in

गाय-भैंस को चोट लग जाने पर घाव में गंदगी होने और उस पर मक्खियों के बैठने से घाव में कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं.

 मक्खी पहले घाव पर अपना सफेद मल छोड़ती है. इसके बाद वो मल कुछ वक्त में कीड़े के रूप में बदल जाता है. 

अगर किसान भाई इन सब्जियों की खेती करते हैं, तो बंपर कमाई कर सकते हैं. 

पशुपालकों को जानवरों में कीड़े पड़ने पर अधिक ध्यान देना जरूरी होता है.  लापरवाही बरतने पर आपके मवेशी की जान जा सकती है.

सबसे पहले घाव की सफाई जरूरी होती है. पशुओं के घाव वाले जगह पर लगे कीड़े को सुबह-शाम काली फिनाइल डाल कर छोड़ देनी चाहिए. 

फिनाइल डालने से कीड़े बाहर आ जाते हैं. तब इसे साफ कर देना चाहिए. 

इसके बाद अगर घाव वाले जगह पट्टी चिपक सकें, तो वहां चिपका देनी चाहिए. 

ऐसे उपाय अपनाने से एक सप्ताह में घाव ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है.