10 Apr 2024
Credit: Aajtak.in
देश में कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच लू का सितम देखने को मिल रहा है.
लू से जानवरों को काफी परेशानी होती है. दूध की उत्पादन में कमी देखने को मिलती है.
ऐसे में इस मौसम में जानवरों का बेहद खास ख्याल रखना जरूरी है.
पशुओं के रहने वाले शेड की मरम्मत कराएं. इन्हें हवादार शेड में रखें.
इस मौसम में उन्हें खाने में ज्यादा से ज्यादा हरा चारा दें.
वहीं, इस मौसम में पशुओं को दोपहर में स्नान कराने से बचें.
इसके साथ उन्हें बीच-बीच में सरसों का तेल पिलाएं. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा.