करोड़ों में है इस पेड़ की कीमत, सुरक्षा के लिए लगाई जाती है एंटी स्मगलिंग टास्क फोर्स

12 Sept 2023

By:  aajtak

अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा : द राइज जब रिलीज हुई थी तो इसके चर्चे भी खूब हुए थे.

इस मूवी में उत्तर भारत के शेषाचलम जंगल में पाए जाने वाले लाल चंदन की तस्करी के बारे में बताया गया था.

ये पेड़ इतना कीमती है कि इसकी तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर 11 साल की जेल का प्रावधान है.

इस पेड़ की सुरक्षा के लिए  शेषाचलम जंगल में एंटी स्मगलिंग टास्क फोर्स को तैनात किया गया है, जो सेटेलाइट से नजर रखती है. 

करोड़ों रूपये में बिकने वाले लाल चंदन की विदेशों में भी काफी मांग है. लाल चंदन, चंदन की ही एक किस्म होती है.

लाल चंदन का वैज्ञानिक नाम पेरोकार्पस सैंटलिनस है.

इसकी ऊंचाई 26 फीट और मोटाई 50 से 150 सेमी तक हो सकती है.  

 2017 से पहले ऐसा नियम था कि चंदन की खेती करने से पहले सरकार से परमिशन लेनी पड़ती थी. 

अब ऐसा नहीं है. अब आम आराम से इसे लगा सकते हैं. इसके बाद पटवारी को इसकी जानकारी देनी होती है, साथ ही डीएफओ को एक आवेदन देना पड़ता है.

चंदन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा परफ्यूम में किया जाता है.

 आयुर्वेद में चंदन का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

इसे तरल पदार्थ के रूप में भी तैयार किया जाता है. 

इसके अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.