महाराष्ट्र के बीड में एक ख़ास तरह का सीताफल उगाया जा रहा है.
यह दिखने में बिल्कुल सेब की तरह है, इसलिए नाम भी एपल सीताफल दिया गया है. बीड के एक अनुसंधान केंद्र में यह वैरायटी तैयार की गई है.
इस सीताफल की खासियत है कि इसमें बीज न के बराबर हैं. सीताफल की बाक़ी वैरायटी में 25 से 30 बीज होते हैं.
कम बीज होने के चलते इस सीताफल की मार्केट में डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है.
यह इस क्षेत्र का एक प्रसिद्ध सीताफल है. वहीं इस सीताफल को सरकार से पेटेंट भी प्राप्त हुआ है.
इसकी खेती से किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
बीड के अंबाजोगाई में सीताफल अनुसंधान केंद्र हैं. सीताफल अनुसंधान केंद्र में 21 प्रकार के अलग-अलग सीताफल तैयार किए हैं.