बगीचे में इस्तेमाल करें हींग से बना ये खाद, पौधे हमेशा रहेंगे हरे-भरे

30 Nov, 2023

खेत में लगी फसल हो या बगीचे में लगे पौधे उसमें खाद और कीटनाशकों का प्रयोग काफी जरुरी होता है.

बिना खाद और कीटनाशक के आपके पौधों को नुकसान हो सकता है.

आज हम आपको हींग से बने खाद के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपके बगीचे में लगे पौधे के लिए फायदेमंद हो सकता है.

यह खाद हींग और छाछ के मिश्रण से बनाया जाता है. पौधों में यह खाद और कीटनाशक दोनों ही प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है.

हींग और छाछ से बना ये खाद पौधों को सूखने से तो बचाता ही है. साथ ही पौधों में लगने वाले कई तरह के रोगों से भी उनकी सुरक्षा करता है.

हींग और छाछ से बने खाद के लिक्विड फॉर्म में होने की वजह से आप इसको स्प्रे के रूप में बोतल में डालकर भी छिड़काव कर सकते हैं. 

इस खाद को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आधा चम्मच हींग और एक ग्लास छाछ का घोल बनाना होगा. 

फिर इस घोल को आप अपने पौधों की जड़ों के आस-पास छिड़काव कर सकते हैं. इस खाद का प्रयोग आप तब करें जब पेड़ या पौधों के पत्ते पीले दिखाई देने लगें.

हींग और छाछ से बनाए गए इस लिक्विड फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से आपको अन्य किसी खाद की आवश्यकता नहीं पड़ती है. ये खाद पौधों के लिए काफी उपयोगी है.