घर बैठे मंगवा सकते हैं अश्वगंधा पौधा, लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

30 Aug 2024

Credit: Pinterest

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन अश्वगंधा का पौधा बेच रहा है.

Credit: Pinterest

अश्वगंधा के बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां आपको कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे आसानी से मिल जाएंगे.

Credit: Pinterest

तनाव और चिंता को दूर करने में अश्वगंधा को सबसे फायदेमंद माना जाता है. अश्वगंधा के कई तरह के इस्तेमाल के कारण इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. 

Credit: Pinterest

अगर आप भी अपने घर के किचन गार्डन या बालकनी में अश्वगंधा के पौधे लगाना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं.

Credit: Pinterest

www.mystore.in पर जाकर आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसका एक पौधा फिलहाल 17 फीसदी की छूट के साथ बहुत सस्ते में यानी मात्र 115  रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. 

Credit: Pinterest

घर में अश्वगंधा का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले बड़े गमले का चयन करें. फिर गमले में मिट्टी और खाद डालकर उसमें पौधे को लगाएं.

Credit: Pinterest

मिट्टी ऐसी होनी चाहिए जो आसानी से पानी सोख ले और जिसका pH लेवल लगभग 7.5-8 के आस-पास हो. साथ ही ये ध्यान रखें कि मिट्टी में हमेशा नमी न रहे.

Credit: Pinterest

गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप और हवा मिलती हो. गमले में पौधा लगाने के बाद, उन्हें भरपूर पानी दें और मिट्टी को एक पतली परत से ढक दें.

Credit: Pinterest

पौधों को थोड़े बड़े होने में 10 से 14 दिन लग सकते हैं. जब पौधों में नई पत्तियां निकल आएं, तब तक मिट्टी में लगातार नमी बनाए रखें.

Credit: Pinterest

जब पौधे कम से कम 4 इंच लंबे हो जाएं, तो आप उन्हें बगीचे की मिट्टी में रोप कर सकते हैं. वहीं, अश्वगंधा के पौधे को गर्म स्थानों पर लगाना अच्छा रहता है.

Credit: Pinterest