24 Feb 2024
पेड़-पौधों में उर्वरकों का इस्तेमाल उपज बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इनका ज्यादा प्रयोग करने से मिट्टी की उपजाऊता पर दुष्प्रभाव भी पड़ता है.
Image: Pinterest
आजकल बाजार में नकली उर्वरक भी बेचे जा रहे हैं, जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप असली और नकली उर्वरकों की पहचान कर सकते हैं.
Image: Pinterest
जब आप उर्वरक खरीदने जाएं तो उसका लेबल और पैकेजिंग ध्यान से देखें. उसमें ब्रांड का नाम, पोषक तत्वों की संरचना, बैच नंबर और समाप्ति तिथि लिखी होती है. वहीं नकली खाद में इतनी जानकारी नहीं होती.
Image: Pinterest
उर्वरक हमेशा प्रतिष्ठित निर्माताओं या अधिकृत डीलरों से ही खरीदें. इसके लिए उनकी वेबसाइट चेक करें या फिर उनसे सीधे संपर्क करें.
Image: Pinterest
असली उर्वरकों की बनावट, रंग और आकार एक समान होते हैं. वहीं नकली खाद की बनावट और रंग असमान्य होने के साथ उनमें धूल भी होती है.
Image: Pinterest
जो उर्वरक असली होते हैं उनकी गंध ज्यादा तेज नहीं होती, लेकिन नकली खाद में एक अजीब तरह की तेज गंध आती है.
Image: Pinterest
उर्वरक असली है या नकली इसका पता लगाने के लिए उसे थोड़े पानी में घोलें, अगर वो ना घुले तो इसका मतलब असली है और अगर घुल जाए तो नकली है.
Image: Pinterest
खाद के पैकेट पर लिखे पोषक तत्वों की मात्रा की जांच करें. इसके लिए आप पोर्टेबल पोषक तत्व परीक्षण किट का उपयोग कर सकते हैं.
Image: Pinterest
अगर आप खाद के असली या नकली होने का पता नहीं लगा पा रहे हैं तो किसी जनपदीय उप कृषि निदेशक और कृषि अधिकारी से संपर्क करें.
Image: Pinterest