बड़े-बड़े शहरों में लोगों की जिंदगी अपार्टमेंट्स में सिमट कर रह गई है.
पहले लोग घरों के आंगन और गार्डन में तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाते और अपने बागवानी के शौक को पूरा कर लेते थे.
अपार्टमेंट में रह रहे लोग अक्सर बालकनी की कम स्पेस को देखते हुए अपने बागवानी के शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं.
लेकिन आज हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे बालकनी में कम जगह के चलते भी आप घर को पेड़-पौधों से महका और सजा सकते हैं.
गमले सीधा रखने की बजाय उन्हें प्लांट स्टैंड पर रखें. ऐसा करने से आप कम जगह में ज्यादा से ज्यादा गमले लगा सकते हैं.
वहीं, बालकनी में आप हैंगिंग पॉट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस तरीके से घर में ढेरों पौधे लगा सकते हैं.
रेलिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल करके भी आप कई पौधे लगा सकते हैं.
आपकी बालकनी में जो भी दीवार है उस पर आप सेल्फ लगा सकते हैं. उस सेल्फ पर अलग-अलग तरह के पौधे रख सकते हैं.