किसानों का एटीएम है ये फसल, कहलाता है ग्रीन गोल्ड

28 November 2023

बांस एक बहुउपयोगी पौधा है, इसलिए इसे ग्रीन गोल्ड कहा जाता है.

 बांस का उपयोग भवन निर्माण से लेकर खानपान और कुटीर उद्योग में बहुतायत से किया जाता है. 

अगरबत्ती उद्योग, पैकिंग उद्योग, कागज उद्योग और बिजली पैदा करने आदि में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

सजावटी, रसोई और घरेलू सामान बनाने में भी ये बहुत काम आता है.

इसका इस्तेमाल वाद्य-यंत्र और आयुर्वेदिक दवा के रूप में होता है. इससे अच्छी क्वालिटी की चेचरी और मैट बनाए जाते हैं.

बांस को किसानों का ATM कहा जाता है. बहुउपयोगी होने के कारण बांस की बिक्री की कोई समस्या नहीं रहती है. 

बांस 30 साल के जीवनकाल तक चलता रहता है. इसकी बागवानी लगाकर आप बाढ़ वाले इलाक़े में भी अच्छी और निश्चित आय कमा सकते हैं.