24 Sep 2024
Credit: Pinterest
टिशू कल्चर तकनीक से केले की खेती करके किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है.
Credit: Pinterest
इस तकनीक की मदद से आप दो बीघे जमीन पर केले की खेती कर एक फसल पर 2 से 3 लाख का मुनाफा कमा सकते हैं.
Credit: Pinterest
आप दो बीघे खेत में कैंडिला कंपनी का केला लगाकर हर फसल पर लाखों मुनाफा कमा सकते हैं.
Credit: Pinterest
एक बीघे में करीब 25 हजार रुपये का खर्च आता है और इससे मुनाफा 2 से 3 लाख रुपये तक हो जाता है.
Credit: Pinterest
अन्य केले के मुकाबले कैंडिला कंपनी के केले में काफी अच्छी पैदावार होती है. यह खाने में काफी मीठा होता है.
Credit: Pinterest
इस तरह के पौधे हैदराबाद से मंगाए जाते हैं और एक पौधे की कीमत 18 रुपये है.
Credit: Pinterest
कैंडिला कंपनी का केला एक बार लगाने के बाद 3 साल तक फसल देता है.
Credit: Pinterest
केले की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत की जुताई कर लें. इसके बाद 5 बाई 5 की दूरी पर गड्ढे खोद लें.
Credit: Pinterest
गड्ढे में पौधे लगाने के बाद जब पेड़ थोड़ा बड़ा हो जाए तो इसकी सिंचाई कर उर्वरकों के साथ कीटनाशकों का छिड़काव करें.
Credit: Pinterest
पेड़ तैयार होने के बाद लगभग 14 से 15 महीने में फल आने शुरू हो जाते है.
Credit: Pinterest
टिशू कल्चर तकनीक में बढ़ते हुए पौधे के उपरी हिस्सों के टिश्यू को ऊपर से काट लिया जाता है. जिसके बाद टिश्यू को प्लांट हार्मोन और पोषक तत्व से मिलकर बनाई जैली में रखते हैं.
Credit: Pinterest
ऐसा करने से पौधों की जड़ों का विकास होता है. जब पत्ते बनने लगते हैं तब पौधों की रोपाई करनी पड़ती है.
Credit: Pinterest
रोपाई के समय 45 x 45 सेमी के आकार के गड्ढे बनाए. इसमें रोपाई से पहले 250 ग्राम खली, 10 किलो खाद और डालकर उसे खुला छोड़ दें. इसके बाद रोपाई कर लें.
Credit: Pinterest