बॉटल की तरह दिखने वाला पेड़, अपने तने में जमा कर सकता है 120000 L पानी

12 Sept 2023

By:  aajtak

इस दुनिया में कई किस्म के पेड़ पाए जाते हैं. 

इनमे से कुछ पेड़ अपनी विचित्र आकृतियों को लेकर हमेशा से ही सारी दुनिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं. 

क्या आपने कभी ऐसे पेड़ के बारे में सुना है जो अपने तने में 120000 लीटर पानी स्टोर कर सकता है.

इस पेड़ का नाम बाओबाब है. इसे लोग बोआब, बोआबोआ, बोतल वृक्ष तथ उल्टा पेड़ के नाम से भी बुलाते हैं

इस पेड़ पर केवल साल के 6 महीने ही पत्ते लगे रहते हैं. ये पेड़ लगभग 30 मीटर ऊंचे और 11 मीटर चौड़े होते हैं. 

इस वृक्ष की बनावट बड़ी ही अजीब होती है क्योंकि इन्हें देखने से लगता है कि इनकी जड़े ऊपर और तना नीचे है.

यह पेड़ जब बड़ा हो जाता है तो इसके तने में हजारों लीटर (1,20,000 लीटर तक) शुद्ध पानी भरा रहता है.

 यह पानी वर्षा के अभाव वाले इलाके में महीनों तक पीने के काम आता है.

बाओबाब की छाल में 40फीसदी तक नमी होती है, इस वजह से यह जलाने के काम नहीं आती है. 

इसके तने का भीतरी हिस्सा रेशेदार होती है जिससे कागज, कपड़े, रस्सी, मछली पकड़ने के जाल, कंबल आदि वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है.