देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन किसानों की आय के लिए बढ़िया स्रोत बनकर सामने आया है.
बारबरी एक ऐसी बकरी है, जिसे चराने का झंझट नहीं होता. ऐसे में उनकी देखरेख पर ज्यादा मेहनत नहीं लगती है
यहां तक कि इसे शहरों में छतों पर भी पाला जा सकता है. इनके पालन में ज्यादा खर्च नहीं आता है.
यह बकरी को गाय-भैंस की तरह एक ही जगह पर रहना पसंद करती है.
बारबरी बकरी मध्यम कद की होती है लेकिन इसका शरीर काफी गठीला होता है.
मैदान के गर्म इलाकों के अलावा इसे पहाड़ के ठंडे इलाकों में भी इसे आसानी से पाला जा सकता है.
इस प्रजाति की मादा का वजन 25 से 30 किलो ग्राम होता है. इसकी प्रजनन क्षमता भी काफी अच्छी होती है.
इनके बच्चे करीब 10 से 12 महीनों में वयस्क होते हैं.
यह बकरियां प्रतिदिन 1 किलो दूध देती हैं. जिसे बेचकर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.