सिर्फ 1 लाख से शुरू कर सकते हैं Bee Farming, जानें मधुमक्खी पालन का तरीका

23 Sep 2024

Credit: Pinterest

आज के समय में ग्रामीण क्षेत्र में कम भूमि रखने वाले लोग, किसान और युवा मधुमक्खी पालन में बेहतरीन करियर बना सकते हैं. 

Credit: Pinterest

अगर आप लाख रुपये इन्वेस्ट कर मालामाल होना चाहते हैं तो आपको  मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहिए.

Credit: Pinterest

इसमें कम लागत और कम समय में आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं तरीका.

Credit: Pinterest

मधुमक्खी पालन के लिए  एपिस मेलिफेरा प्रजाति की मधुमक्खी का पालन करना ज्यादा मुनाफे का सौदा होता है.

Credit: Pinterest

फूल और फलों वाली फसलों जैसे सेब या अन्य बागवानी फसलों के साथ मधुमक्खी पालन करना काफी फायदेमंद होता है. 

Credit: Pinterest

एपिस मेलिफेरा मधुमक्खी का पालन करने पर एक कॉलोनी में ढाई से तीन हजार मधुमक्खियों के लिए 7-8 बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Credit: Pinterest

मधुमक्खी के छत्ते का जो बॉक्स होता है उसकी कीमत 3 हजार रुपये के करीब पड़ती है यानी एक कंप्लीट मधुमक्खी कॉलोनी पर पूरा खर्च 6 हजार रुपये के आसपास आता है. 

Credit: Pinterest

माइग्रेटरी बी कीपिंग के जरिए एक साल में एक एपिस मेलिफेरा कॉलोनी से 40 से 50 किलो शहद आसानी से लिया जा सकता है. 

Credit: Pinterest

एपिस मेलिफेरा मधुमक्खी कॉलोनी के लिए अगर आप 15 कंप्लीट बॉक्स लगाते हैं तो आपको करीब 1 लाख रुपये का खर्च आएगा.

Credit: Pinterest

अगर प्रति बॉक्स 50 किलो शहद मिलता है तो आपके पास करीब 750 किलो शहद इकट्ठा होगा. 

Credit: Pinterest

अगर एक किलो शहद की कीमत 400 प्रति किलो है तो 750 किलो शहद की कीमत 3 लाख रुपये होगी.

Credit: Pinterest

मधुमक्खी पालन के जरिए शहद को आप कच्चे रूप में या उसे प्रॉसेस करके और भी अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. 

Credit: Pinterest