गर्मियों में गाय-भैंसों को खिलाएं ये चारा, बाल्टी भरकर देंगी दूध

01 March 2024

गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में पशुओं को ऐसा चारा दिया जाना चाहिए, जिससे उनका दूध उत्पादन बढ़ सके.

गर्मी के मौसम में आप दुधारू पशुओं को हाथी घास खिला सकते हैं. इसे नेपियर घास भी कहा जाता है. यह तेजी से उगने वाली घास है और इसकी ऊंचाई काफी ज्यादा होती है. 

Image: Pinterest

नेपियर घास की लंबाई इंसानों से भी ज्यादा होती है. इसलिए इसे हाथी घास कहते हैं. यह दुधारू पशुओं के लिए काफी पौष्टिक होती है.

Image: Pinterest

हाथी घास एक हाईब्रिड घास है, जिसे सबसे पहले अफ्रीका में उगाया गया था. भारत में ये घास साल 1912 से उगाई जा रही है.

Image: Pinterest

गर्मियों के मौसम में पशु चारे के रूप में ये सबसे अच्छी घास मानी जाती है. इस घास को उगाने के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है. 

Image: Pinterest

हाथी घास में 8-10 फीसदी क्रूड प्रोटीन, 30 फीसदी क्रूड रेशा, 0.5 फीसदी कैल्शियम, 16-20 फीसदी शुष्क पदार्थ, 60 फीसदी पाचन क्षमता और 3 फीसदी औक्सालेट पाया जाता है.

Image: Pinterest

नेपियर घास में मौजूद ये सभी तत्व पशुओं के लिए बहुत उपयोगी हैं. अगर आप ये घास गाय -भैंस को खिलाएंगे तो वो बाल्टी भरकर दूध देना शुरू कर देंगी.

Image: Pinterest

इस घास को दलहनी चारे के साथ मिलाकर दुधारू पशुओं को खिलाना चाहिए. गर्मियों के मौसम में गाय-भैंस के लिए ये सबसे उपयुक्त चारा है. 

Image: Pinterest