गुड़हल के पौधे में डालें घर की बनी ये खाद, जानें बनाने का तरीका

21 Jan 2025

Credit: Pinterest

गुड़हल का फूल बेहद उपयोगी है. यह घर की रौनक तो बढ़ाने के साथ ही यह पूजा में भी उपयोग किया जाता है और इसके फूल और पत्तों का आयुर्वेदिक इस्तेमाल भी होता है.

Credit: Pinterest

 ऐसे में पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखना बेहद जरूरी है. ताकि आपको सालों भर फूल मिलता रहे.

Credit: Pinterest

हम आपको बताते हैं कि कैसे घर पर ही गुड़हल के पौधों के लिए केमिकल फ्री खाद बना सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसके लिए आपको कुछ आवश्यक सामग्री इकट्ठा करनी होगी जैसे- 1-2 लीटर पानी, एक चम्मच चायपत्ती, छाछ, एक टोकरी सब्जियों के छिलके, पीसी हुई सरसों और एक बाल्टी.

Credit: Pinterest

अब सबसे पहले इस बाल्टी में सारी सब्जियों के छिलकों को इकट्ठा कर लें और एक से दो लीटर पानी डालें.

Credit: Pinterest

फिर इसमें 1 बड़ी चम्मच फ्रैश चायपत्ती डालकर इन सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें.

Credit: Pinterest

इस बर्तन को ढककर 15 दिनों के लिए रख दें और बीच-बीच में एक छड़ी की मदद से मिलाते रहें.

Credit: Pinterest

इसके बाद, बर्तन में 3 से 4 चम्मच पीसी हुई सरसों और छाछ डालकर अच्छी तरह मिला लें.

Credit: Pinterest

फिर, इसके पानी को छानकर अलग कर लें. अब यह खाद तैयार है. इसके पानी के साथ-साथ इसके बचे हुए मैटेरियल को भी खाद के तौर पर यूज कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है