ठंड के मौसम के लिए बेस्ट हैं ये पौधे, गमले में लगाकर बढ़ाएं रौनक

09 Jan 2025

सर्दी के दिनों में गमले में लगे पौधों को हरा भरा रखने में काफी परेशानी होती है.

Credit: Pinterest

इसलिए सर्दियों में कुछ ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो आराम से उग सकें

Credit: Pinterest

तो आइए हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के नाम बताते हैं जो सर्दी में लगाए जाते हैं.

Credit: Pinterest

इसमें सबसे पहले नंबर पर गुलाब का पौधा है, जो ठंड में बहुत आसानी से लगता है.

Credit: Pinterest

दूसरा पौधा है मधुकामिनी, जिसे एक बार लगाने पर ये 4-5 सालों तक फूल देता है.

Credit: Pinterest

सर्दियों में मोगरा भी गमले में लगाया जा सकता है. इसमें बेहद सुगंधित फूल खिलते हैं.

Credit: Pinterest

फूलों के पौधों में हरसिंगार का पौधा भी आसानी से लग जाता है. 

Credit: Pinterest

इसके अलावा आप कनेर का पौधा भी लगा सकते हैं. इसके फूल पूजा में विशेष रूप से इस्तेमाल होता है.

Credit: Pinterest

साथ ही, गुड़हल को भी इन दिनों गमले में लगाने से खूब फूल खिलते हैं.

Credit: Pinterest