एलोवेरा की अच्छी ग्रोथ के लिए फॉलो करें ये ट्रिक, पत्ते भी होंगे मोटे

25 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

एलोवेरा स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. ज्यादातर लोग अपने घर में ही एलोवेरा का पौधा लगाना पसंद करते हैं.

Credit: Pinterest

लेकिन बहुत लोगों की शिकायत रहती है कि उनके एलोवेरा के पौधे की अच्छा ग्रोथ नहीं हो रही है.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बता रहे हैं एक खास तरीका जिससे एलोवेरा के पत्ते जल्दी से बढ़ेंगे और मोटे भी होंगे.

Credit: Pinterest

सबसे पहले तो पौधे के नीचे की पुरानी और सूखी पत्तियां हैं तो उन्हें काटकर हटा दें.

Credit: Pinterest

इसके बाद, पौधे के चारों तरफ गमले की मिट्टी की गुड़ाई करे दें.

Credit: Pinterest

एलोवेरा की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए पानी दें. पानी गमले में रुकना नहीं चाहिए.

Credit: Pinterest

एलोवेरा को हमेशा ऐसी जगह रखें, जहां रौशनी हो और सीथी धूप ना आती हो.

Credit: Pinterest

पौधे को अच्छा न्यूट्रिशन देना भी बहुत जरूरी होता है. इसमें कुछ महीने के अंतराल पर वर्मीकंपोस्ट खाद डालते रहें.

Credit: Pinterest