28 Mar 2023
पौधे की अच्छी ग्रौथ के लिए कई चीजें जरूरी है. जिसमें पानी भी शामिल है.
इसमें पौधे में पानी डालने का समय काफी महत्वपूर्ण है.
क्योंकि गलत समय में पानी देने से फायदे के जगह उल्टा नुकसान हो सकता है.
पौधों को पानी देने का सबसे सही वक्त सुबह का माना जाता है.
सुबह के समय पर तपमान कम होता है, जिससे पानी का वाष्पीकरण कम होता है.
इस वजह से पौधों को पानी का अधिक लाभ मिलता है.
जबकि शाम के समय इसका फायद कम होता है क्योंकि इस समय तापमान अधिक होता है.