एक महीने में गमले में उगा सकते हैं पान का पत्ता, ये है प्रोसेस

26 Nov 2024

Credit: Pinterest

आजकल हर घर में लोग गार्डनिंग और किचन गार्डन का शौक रखते हैं.

फल-सब्जियों से लेकर मेडिसिनल प्लांट तक लोग घर में उगा रहे हैं.

आज हम आपको गनले में पान का पत्ता उगाने का तरीका बताएंगे. तो चलिए जानते हैं प्रोसेस.

घर में पान का पत्ता लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी और खाद को मिक्स कर अच्छे से गमले में भरकर गमले को 2-3 दिनों के लिए धूप में रखें.

जब मिट्टी थोड़ी नरम हो जाए तो इसमें गोबर की खाद डालें. इसके 2 दिन बाद गमले में 2-3 इंच छेद कर बीज लगा दें.

इसके बाद ऊपर से थोड़ा पानी डालकर गमले को कम धूप वाली जगह पर रख दें और समय-समय पर पानी दें.

बीज अंकुरित होने के बाद, एक से दो बार खाद डालें. 3 से 4 हफ्ते बाद गमले में लकड़ी लगा दें ताकि पान के पौधे को सपोर्ट मिल जाएं.

पांच-छह सप्ताह के बाद आपको पान के पत्ते नजर आने लगेंगे.