बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदा फूल की खेती करने के लिए 70% अनुदान दे रही है.
सरकार ने प्रति हेक्टेयर गेंदे के फूल की खेती की लागत 40 हजार रुपये रखी है.
ऐसे में 70 फीसदी की सब्सिडी के हिसाब से किसानों को गेंदे के फूल की खेती पर 28 हजार रुपये मिलेंगे.
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान http://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
गेंदे के फूल की खेती की सबसे खास बात है कि ये 45 से 60 दिनों के अंदर इसकी फसल तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है.
इसके अलावा इसे बारहमासी पौधा भी माना जाता है.
सालभर में किसान तीन बार इसकी खेती कर सकते हैं. इसके अलावा हर शुभ त्योहारों में उपयोग होने की वजह से इसकी मांग भी बनी रहती है. हैं.
40 हजार की लागत में गेंदे की खेती से 2 से 4 लाख रुपये तक किसान मुनाफा कमा लेते हैं.