ब्रोकली, शिमला मिर्च, खीरा....इन सब्जियों की खेती पर बंपर सब्सिडी

14 October 2023

Credit: आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सब्जी विकास योजना के बारे में बिहार कृषि विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. 

सब्जी विकास योजना के तहत महंगी सब्जी के बीजों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं.

सब्जी विकास योजना के तहत जिन महंगी सब्जियों की खेती पर सब्सिडी दी जाएगी, उनमें ब्रोकली, कलर कैप्सिकम (रंगीन शिमला मिर्च), बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन शामिल है.

इस योजना के तहत सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रकार की सब्जी की खेती करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. 

सरकार सब्जी की खेती के लिए 75 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. 

उदहारण के तौर पर अगर किसी सब्जी की लागत 10 रुपये है तो इसका 75 फीसदी यानी 7.50  रुपये प्रति बिचड़ा सरकार की तरफ से दिया जाएगा.