18 Dec 2024
Credit: Pinterest
भारत का एक बड़ा वर्ग खेती-किसानी पर निर्भर है.
वहीं, सरकार की तरफ से भी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इसके साथ ही कई तरह की सब्सिडी भी दी जाती है.
पटना में ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन खरीदने पर 8 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.
इस योजना के तहत सरकार ड्रोन की कुल कीमत की 80 फीसद सब्सिडी देगी.
इस योजना का नाम ड्रोन दीदी योजना इसलिए रखा गया है, ताकि आधी आबादी यानी महिलाओं को तकनीकी और आर्थिक रूप से विकसित किया जा सके.
इस योजना में ड्रोन समेत पूरी किट के लिए 80 प्रतिशत यानी 8 लाख रुपये सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, बाकी बचे 2 लाख आपको जीविका समूहों के माध्यम से दिए जाएंगे.
पूरे देश में इस वित्तीय वर्ष 2024-25 और अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में 14 हजार 500 समूहों को ड्रोन दीदी योजना से जोड़ने का लक्ष्य है, जिससे विकसित भारत और विकसित बिहार का निर्माण हो सकेगा.
इसका लाभ लेने के लिए किसान/खेती बाड़ी कृषि क्लिनिक संस्थापक/कृषि यंत्र बैंक/स्वयं सहायता समूह/अनुज्ञप्तिधारी कीटनाशक विक्रेता/किसान उत्पाद संगठन/स्वयं सेवी संस्था/निजी संस्था/रजिस्टर्ड कम्पनी आदि आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए कृषि यांत्रिकरण योजना के वेबसाईट www.farmech.bih.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. इस योजना में पारदर्शिता के लिए लाभुकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.