18 Sep 2024
बिहार में कमजोर मॉनसून की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. किसानों को डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई सब्सिडी मिलेगी.
किसानों को इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. वहीं, धान और जूट की फसलों के लिए अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी. अन्य खरीफ फसलों के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी.
लाभार्थी किसान को अधिकतम 8 एकड़ की सिंचाई के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. जो 9600 से 14500 तक हो सकती है. किसान dbtagriculture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें और बिहार डीजल सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन 2024-25 पर क्लिक करें. उसके बाद पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
अब सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें और सिंचाई की जानकारी भरें. आपने कौन सी फसल में कितनी सिंचाई की है, उसका खाता खसरा नंबर और रकबा क्या है यह जानकारी भरें. उसके बाद लाए हुए डीजल का कैश मेमो अपलोड करें और फिर फाइनल सबमिट करें.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास किसान पंजीकरण संख्या, फोटो, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, डीजल विक्रेता रसीद, बैंक खाता पासबुक, डीजल रसीद और रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम 10 अंक होना चाहिए.