बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत कंदीय फूल की खेती करने के लिए 50% अनुदान दे रही है.
सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर इन फूलों की लागत 15 लाख रुपये रखी गई है.
ऐसे में 50 प्रतिशत सब्सिडी के हिसाब से किसानों को इसके लिए 7 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे.
अगर आप बिहार के निवासी हैं और सरकार द्वारा इन फूलों की सब्सिडी को हासिल करना चाहते हैं तो http://horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते है.
कंद द्वारा बोये जाने वाले फूलों को कंदीय फूल कहते हैं.
इनमें फ्रीजिआ, डेफोडिल, आइरिस, इस्किया, आरनिथोगेलम, आक्जेलिस, हायसिन्थ, ट्यूलिप, लिली, मस्करी, एनीमोन, रेननकुलस, नर्गिस जैसे फूल शामिल हैं.
सजावट या फिर बुके के लिए इन फूलों की खूब डिमांड है, जिसके चलते मार्केट में इनकी कीमत भी ठीक-ठाक है.
ऐसे में किसान इन कंदीय फूलों की खेती से कम वक्त में बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.