पान की खेती पर ये राज्य देती है 35250 रुपये, यहां करें आवेदन

23 Sept 2023

By:  आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बिहार सरकार ने 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर 70500 रुपये की लागत रखी है. 

बिहार सरकार की यह योजना  सिर्फ नवादा, गया, नालंदा और औरंगाबाद के किसानों के लिए है. 

इन जिलों के किसान बिहार सरकार के उद्यानिकी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

पान के पौधों की रोपाई के लिए मिट्टी का बेड तैयार किया जाता है. इसमें जमीन की पहले जुताई की जाती है. 

फिर मिट्टी से बेडनुमा आकार की संरचना तैयार की जाती है. फिर इसकी हल्की सिंचाई की जाती है. उसके बाद पान के पौधे की रोपाई की शुरुआत होती है. 

इस दौरान दो पौधों के बीच दूरी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. 

यहां किसान कतार से कतार की दूरी 25 से 30 सेमी और पौधे से पौधे की बीच की दूरी 15 सेमी रखते हैं.