किसानों के लिए सुनहरा मौका, डेयरी खोलने के लिए 10 लाख रुपये तक सब्सिडी दे रही सरकार

24 August 2023

By: aajtak,in

देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार बढ़ाने में कृषि और पशुपालन की अहम भूमिका है. 

इसी कड़ी में बिहार सरकार ने देसी गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार 'देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2023-24 शुरू की है. 

इस योजना के तहत किसान देसी नस्ल के गिर, साहिवाल और थारपारकर गाय की खरीदारी कर सकते हैं.

इसके लिए राज्य के किसान और पशुपालक को 40 से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.

दो देसी गायों  के लिए डेयरी फार्म शुरू करने पर 2,42,000 रुपये की लागतआएगी. 

योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग किसानों/पशुपालकों को 1,81,500 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी.

अन्य सभी वर्गों के किसानों/पशुपालकों को 1,21,000 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी. 

इसी प्रकार चार देसी गायों के लिए डेयरी फार्म शुरू करने पर 5,20,000 रुपये की लागत राशि आएगी. 

योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग किसानों/पशुपालकों को 3,90,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी.

अन्य सभी वर्गों के किसानों/पशुपालकों को 2,60,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी.

हालांकि, 15 देसी गायों पर लागत राशि 20,20,000 रुपये आएगी. वहीं इस पर सभी वर्ग के किसानों या पशुपालकों को 8,08,000 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी. 

इसी प्रकार 20 देसी गायों पर लागत राशि 26,70,000 आएगी. वहीं इस पर सभी वर्ग के किसानों या पशुपालकों को 10,68,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी.

किसान 1 सितंबर तक इस योजना का लाभ लेने के लिए dairy.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.