बढ़िया मुनाफे के चलते किसानों के बीच मशरूम की खेती का चलन बढ़ा है.
किसान इस तरफ और भी ज्यादा दिलचस्पी दिखाएं इसके लिए सरकार की तरफ से मदद भी दी जा रही है.
इसी कड़ी में बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना अंतर्गत मशरुम, मशरुम स्पॉन तथा मशरुम कम्पोस्ट उत्पादन इकाई के लिए सरकार 50% का अनुदान दे रही है.
मशरुम स्पॉन तथा मशरुम कम्पोस्ट उत्पादन की एक ईकाई की लागत 20 लाख रुपये रखी गई है.
50 प्रतिशत के अनुदान पर किसानों को इसकी इकाई की स्थापना पर 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.
दरअसल, मशरूम के उत्पादन के लिए मशरूम स्पॉन और कंपोस्ट उत्पादन सबसे प्रमुख घटक है. इसे खरीदने के लिए किसानों को ठीक-ठाक आमदनी खर्च करनी पड़ती है.
इच्छुक किसान बिहार बागवानी विभाग की वेबसाइट (https://horticulture.bihar.gov.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.