बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के लिए अच्छी खासी सब्सिडी किसानों को दे रही है.
अगर आप मधुमक्खी पालन से जुड़ा व्यवसाय करना चाहते हैं तो बिहार सरकार आपको 75 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है.
यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी.
इसके अलावा किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए बक्सा भी दिया जाएगा है.
प्रति हनी बॉक्स और हनी छत्ता की इकाई लागत चार हजार रुपये है.
75 फीसदी के हिसाब से इसके लिए किसानों को 3600 रुपया सब्सिडी मिलेगा.