पपीते की खेती करने पर 45 हजार रुपये की मदद, यहां आवेदन करें किसान

31 August 2023

By: aajtak.in

बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीते की खेती के लिए किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है.

राज्य सरकार ने पपीता की खेती के लिए इकाई लागत 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तय की है.  

इस पर किसानों को 75 फीसदी यानी 45,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

पपीता की किसानों को एक हेक्टेयर में पपीता की खेती के लिए सिर्फ 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 

अगर आप बिहार के किसान हैं तो एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीते की खेती पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए  वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.  

इस योजना के बारे में अन्य जानकारियों के लिए किसान नजदीकी उद्यान विभाग में संपर्क कर सकते हैं.