बिहार सरकार किसानों को राइपनिंग चैंबर लगाकर कमाई करने का मौका दे रही है.
इसके लिए व्यक्तिगत किसानों और उद्यमी किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है.
वहीं, एफपीओ- एफपीसी को इकाई लागत पर अधिकतम 75 प्रतिशत सब्सिडी मिल रहा है.
इस योजना के तहत इकाई लागत एक लाख रुपए की लागत से राइपनिंग चैंबर लगवाते हैं तो आपका राइपनिंग चेंबर केवल 50 हजार रुपए में तैयार हो जाएगा.
वहीं, FPO, FPC को 75 फीसदी सब्सिडी यानी प्रति यूनिट 75,000 रुपये मिलेगा.
राइपनिंग चैंबर के उपयोग से आप अपने उत्पादों को सड़ने-गलने से बचा सकते हैं.
इसके अलावा कच्चे फलों की तुड़ाई कर उसे पकाने के लिए स्टोरेज कर सकते हैं.
साथ ही आप इससे फल पकाने का खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए किसान बिहार सरकार के उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.