भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मछली व्यवसाय भी अहम भूमिका निभा रहा है.
आज ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र के लोग मछली पालन से जुड़कर घर का खर्च चलाने के साथ रोजगार भी बढ़ा रहे हैं.
कृषि क्षेत्र की सहायक गतिविधियों जैसे पशुपालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन आदि को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी भी देती है.
इस कड़ी में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 'तालाब मात्स्यिकी विशेष सहायता योजना' शुरू की है.
इसके तहत तालाब निर्माण, बोरिंग पंपसेट लगाने के साथ शेड निर्माण, मत्स्य इनपुट सहित अन्य इनपुट पर 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.
इस योजना की अंतिम तारीख 30 अगस्त है. इच्छुक किसान योजना का लाभ पाने के लिए मत्स्य निदेशालय, बिहार की वेबसाइट https://fisheries.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीं योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला के मत्स्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं.