इन पौधों से तेल निकालने वाली मशीन लगाने के लिए मिल रहे ढाई लाख रुपये

20 August 2023

By: aajtak,in

बढ़िया मुनाफे के चलते किसानों के बीच सुगंधित फसलों की खेती की दिलचस्पी बढ़ी है. 

इन फसलों से निकले तेल का इस्तेमाल सुगंधित तेल, परफ्यूम, साबुन, डिटर्जेंट समेत कई प्रोडक्ट बनाने में किया जाता है.

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत आसवन संयंत्र इकाई के लिए किसानों को मिलेगी 50% सब्सिडी मिल रही है.

डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट लगाने की लागत 5 लाख रुपये प्रति यूनिट है. ऐसे में अनुदान के तौर पर किसान को ढाई लाख रुपये मिल रहे हैं. 

किसान इस प्लांट से मेंथा, लेमनग्रास, पामारोजा जैसे पौधों से तेल निकाल सकते हैं.

डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट पर सब्सिडी पाने का फायदा कोई भी इच्छुक किसान, कृषि समूह, गैर सरकारी संस्था, स्वयंसेवी संस्था या उद्यमी उठा सकते हैं.

 बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं,