बिहार के मुजफ्फरपुर में रेड रॉयल मैंगो आम किसानों के बीच काफी चर्चा में है.
किसान भूषण सिंह ने आम की इस प्रजाति को तीन साल पहले बंगाल से लाकर अपने बगीचे में लगाया था.
अब आम के इस पेड़ में फल आ गए हैं. एक आम का वजन 500 ग्राम तक है.
इस आम की कीमत बाजार में 600 रुपये प्रति किलो है. यानी इतने रुपये आप सिर्फ 2 आम खरीद पाएंगे.
रेड रॉयल मैंगो को सबसे मीठा आम बताया जाता है.
बाजार में इस आम की खूब डिमांड है.
ऐसे में इस आम को दूर-दूर से इसे देखने और खरीदने आ रहे है.